विधायक ईश्वर साहू ने भागवत मंच पर गुरुदेव को नमन कर सुनी कथा
सागर संभाग विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा
विधायक ईश्वर साहू ने भागवत मंच पर गुरुदेव को नमन कर सुनी कथा
पुत्र की हत्या पर बीजेपी ने टिकट देकर बनाया था छत्तीसगढ से विधायक
दुर्ग// छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले के भाटाकोकड़ी में भागवत कथा के दौरान आज छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित विधायक ईश्वर साहू ने आशीर्वाद लेकर कथा श्रवण की। यह वही विधायक है जिनके पुत्र की हत्या मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा कर दी गई थी । जिसपर बीजेपी ने उन्हें छत्तीसगढ़ के साजा विधानसभा से टिकट देकर विधायक का चुनाव लड़ाकर विजय दिलाई । उस दौरान जगतगुरु कन्नौज पीठाधीश्वर संत अतुलेशानंद जी महाराज ने उनके सपोर्ट में सभा की थी। वहीं आज कथा के चतुर्थ दिवस महाराज जी द्वारा भक्त प्रहलाद , धुर्व चरित्र के साथ कथा भक्तों को श्रवण कराई । कथा में महाराज जी के साथ आए बिंद्राबन के देवेश शर्मा ग्रुप के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण राधा की अदभुत झांकियों का सजीव चित्रण एवम नृत्य भक्तों को दिखाया जा रहा है। बही कथा में मुख्यरूप से चित्रकूट से पधारे आचार्य पुस्पेंद्र जी,संत स्वदेशानंद जी, कमेशानन्द जी, नरेंद्र महाराज जी,अवनीश कविराज जी,के साथ भजन सम्राट जगदीश दिबान,गंगाराम,पंकज के साथ महाराज जी के मीडिया प्रभारी एवम चाणक्य न्यूज इंडिया के विशेष संवाददाता अनुरुद्ध मिश्रा,एवम बुंदेली मीडिया के प्रमुख अनुज दुबे द्वारा कथा को भक्तों को लाइव के माध्यम से दिखाया जा रहा है । कथा के यजमान गेंद सिंह बर्मा और उनके पुत्र पुत्र शंकर बर्मा द्वारा यह यज्ञ कराया जा रहा है जिसमें स्थानीय श्रोताओं के साथ महाराज जी के सिष्यो के साथ विशाल जनसमुदाय ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।