...

विधायक ने किया बम्होरी बेलदारन रोड़ का भूमिपूजन

0

वर्षों से खस्ताहाल महोबा जनपद के चरखारी विकास खण्ड के बम्होरी बेलदारन की वर्षो से खस्ताहाल सड़क को चाणक्य न्यूज ने प्रमुखता से ग्रामीणों की आवाज बनकर नई सड़क बनाने की वर्षों से चली आ रही मांग को उठाया था । बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण होने से क्षेत्रवाशियों में खुसी की लहर है बतादें कि चरखारी विधायक डॉक्टर ब्रजभूषण राजपूत के प्रयासों से 5 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बम्होरी बेलदारन सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम मेला ग्रांउड़ परिसर में विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारों के मध्य हवन-पूजन के साथ किया गया इस मौके पर विधायक चरखारी ने ग्रामीण की जन समस्या को भी सुना और शीघ्र निस्तारण का अश्वासन दिया ।
चरखारी से बम्होरी बेलदारन गांव तक 5 किमी सड़क का निर्माण कार्यदायी संस्था लोकनिर्माण विभाग द्वारा मेसर्स तोमर कंस्ट्रक्शन द्बारा कराया जा रहा है मौके पर मौजूद अवर अभियन्ता मुन्नीलाल ने बताया कि 6 माह की कार्यअवधि के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.