कन्नोद में मंगलवार को लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण विधायक आशीष शर्मा ने किया
कन्नोद में मंगलवार को लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण विधायक आशीष शर्मा ने किया
कन्नौद, मंगलवार को दोपहर 3 बजे 75 लाख की
लागत से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास
योजना के अंतर्गत सीसी रोड, वाचनालय भवन एवं
बगीचा निर्माण कार्य का लोकार्पण क्षेत्रीय
विधायक पं. आशीष शर्मा, गायत्री जाट गीता
शर्मा, दीपक अग्रवाल, महेश परमार भगवान सिंह चूड़ावत के कर कमलों से हुआ। स्वागत भाषण राधेश्याम जाट ने दिया विधायक शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि वाचनालय बनने से बच्चों को पेपर साहित्य की किताब आदि पढ़ने को मिलेगी साथ ही उन्होंने बताया कि इस वाचनालय का नाम अब अटल बिहारी वाजपेई वाचनालय के नाम से जाना जाएगा और जल्द इस प्रांगण में अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस दौरान संजय शर्मा भगवान सिंह चूड़ावत, अशोक यादव अनोखी लाल चौहान हरिराम करवाड़ा, राजेश यादव, फारुख खान, गोपाल राठौर, दिलीप यादव शैलेष सल्लामसीता यादव, उपयंत्री विवेक बेलिया नप के कर्मचारी, मातृशक्ति और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
