विधायक अजय टंडन दमोह ने रास्ते में पढ़े घायलों की मदद
दमोह* अपनी विधानसभा का दौरा कर लौट रहे विधायक अजय टंडन दमोह ने रास्ते में पढ़े घायलों की मदद इलाज हेतु भेजा जिला चिकित्सालय ।दमोह विधानसभा के विधायक अजय टंडन जब अपनी विधानसभा का दौरा करके शाम के वक्त लौट रहे थे तभी रास्ते में यादव ढाबा के आगे मुठिया तिगड्डा के पास दमोह -अभाना रोड पर बरसते पानी मे सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए महिला पुरुष को देख कर अपना वाहन रुकवाया और बीरेन्द्र दबे ,गोबिंद भायल आदि अपने साथियों की मदद से तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को जिला अस्पताल अस्पताल दमोह इलाज हेतु पहुँचाया।