#उमरिया #पंचायत करकेली द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग

श्री मान मुख्यकार्पालन अधिकारी महोदया जिला पंचायत उमरिया ।सरपंच/सचिव ग्राम पंचायत अमडी जनपद पंचायत करकेली द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है ।चबूतरे पर चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है जबकि वर्ष 2022-2023 एनजीओ द्वारा जन सहयोग के माध्यम से उक्त स्थान में चबूतरे का निर्माण कराया गया था जो मौके से मौजूद है ,जिसमें फर्श ढाल कर छपाई कराने की आवश्यकता थी ,लेकिन उक्त कार्य में जबरन के चबूतरा निर्माण कार्य प्राथमिक शाला के पास अमङी लागत राशि 366300/-अतः श्री मान मुख्यकार्पालन अधिकारी महोदया जिला पंचायत उमरिया से विनम्र निवेदन है कि शासकीय राशि का दुरुपयोग न हो अविलंब संबंधितों पर कार्यवाही करने हेतु निवेदन प्रेषित है