टीका वंचितों के लिए शुरू हुआ मिशन इंद्रधनुष अभियान

पांच वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए इंद्रधनुष अभियान सोमवार को स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 10 चन्द्रशेखर नगर में कैम्प लगाकर शुरू किया गया। सात अगस्त से जारी यह अभियान सभी जिलों में तीन चरणों में चलाकर टीकाकरण किया जाएगा।
एएनएम आशा देवी ने बताया कि पांच वर्ष तक के बच्चों का हर हाल में टीकाकरण करना जरूरी है। पहला चरण आज से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में तीन चरणों में 7 से 12 अगस्त,11 से 16 सितंबर और 9 से 14 अक्टूबर तक अभियान आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे टीकाकरण से किसी भी परिवार में मात्र एक बच्चे को टीका लगवाने पर औसतन 15 से 20 हजार रुपये की आर्थिक बचत होती है। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य में काफी सुधार होता है। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए मीडिया सहित समाज के प्रभावशाली लोगों के जरिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर आशा,आशा संगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा सिंह मौजूद रही।