नाबालिक पीड़िता के पिता ने SP को दिया CWC समिति के विरुद्ध आवेदन

0

छतरपुर
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम छतरपुर बाल कल्याण समिति CWC पर लगे गंभीर आरोप

नाबालिक पीड़िता के पिता ने SP को दिया CWC समिति के विरुद्ध आवेदन
पीड़िता से पैसे की मांगने और छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप लगाए
मेरी बेटी के साथ CWC में कुछ भी गलत हो सकता है, मेरी बेटी मुझे वापस दिलाई जाए – नाबालिक पीड़िता का पिता

SP ने जाँच हेतु कलेक्टर को भेजा प्रतिवेदन – सूत्र

ये है गंभीर आरोप 👇👇

पीड़िता को जबरन वन स्टॉप सेंटर भेजने और वहां से निकलवाने के एवज में पैसे मांगने के आरोप

CWC में सदस्यों द्वारा नाबालिक पीड़िता के साथ छेड़खानी करने के आरोप

पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस अधीक्षक छतरपुर को बाल कल्याण समिति CWC छतरपुर, के द्वारा एक विशेष रैकेट बना करके नाबालिक लड़कियों को उनके माता-पिता को ना सौंप कर जबरन कानूनी दांवपेंच का डर दिखाकर अपनी कस्टडी में लेकर वन स्टॉप सेंटर भेज करके अपने मुताबिक उनके डरा धमकाकर के कथन लेकर गलत आरोप लगावाकर पैसे की मांग की जा रही है, पीड़िता के पिता के अनुसार यह कार्य कई दिनों से समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसमें पद का दुरुपयोग करते हुए पीड़ित व उसके परिवार को कानूनी दांवपेंच में फंसाने का डर दिखाकर अपने निजी स्वार्थों को सिद्ध करने का मामला नजर आ रहा है, साथ ही ऐसा प्रतीत हो रहा है को पीड़िता को सेंटर के कर्मचारियों द्वारा परेशान करने और छेड़खानी करवाने को खुली छूट दी जा रही है

पीड़िता के पिता ने CWC सदस्य अफसर जहां पर पद का दुरुउपयोग करते हुए नाबालिक पीड़िता और उनके परिजनों जबरन परेशान करने और पैसे मांगने के आरोप लगाए

आज जिला छतरपुर के जिला बाल कल्याण समिति CWC के सदस्यों पर पीड़िता के पिता ने लगाये गंभीर आरोप सूत्रों की मुताबिक पता चला है कि थाना चंदला क्षेत्र मे एक नाबालिग गुमने की सूचना थाना पर दर्ज हुई थी सूचना पर अपहृता नाबालक बालिका को दस्तयाब कर कथन न्यायालय में कराए गए इसके उपरांत सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया जहां पर नाबालिग को माता-पिता को सुपुर्द न करके अपनी मर्जी से वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया एवं माता-पिता को उनकी पुत्री सुपुर्दगी पर देने हेतु पैसों की मांग की गई एवं वन स्टॉप सेंटर में जबरदस्ती रखा गया सूत्रों के मुताबिक मानें तो बालिका के पिता ने सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के द्वारा छेड़छाड़ संबंधी गंभीर आरोप लगाए प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने कलेक्टर उक्त प्रकरण की गंभीरता से जांच कराने हेतु प्रतिवेदन भेजा

पहले भी हो चुकी है सीडब्ल्यूसी के खिलाफ पीड़ितों द्वारा शिकायतें
गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी जिला छतरपुर समिति के सदस्यों पर विगत 1 वर्ष से जिलेभर से पीड़ितों के माता पिता के द्वारा कई बार अनैतिक मांग की शिकायतें संस्थानों में दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *