छतरपुर मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचा नाबालिक बच्चा

छतरपुर
मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचा नाबालिक बच्चा ।।
भू माफिया गोलू महाराज कदारी संतोष पाठक पर लगाए नाबालिक की जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग करने के आरोप ।।
छतरपुर ।। जन सुनवाई में महिला मिथलेश अपने नाबालिक पुत्र लोकेंद्र को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची जिसमे उसने बताया की उसकी जमीन गठोरा मोजा में हे जिसका खसरा नंबर 745/1 745/2 ,746/1 746/2 746/3 , हे जिसमे नाबालिक लोकेंद्र सिंह के नाम पर उसके हिस्से की जमीन उक्त खसरा नंबर में दर्ज हे जिस जमीन पर तार बारी लगाकर भूमाफिया संतोष पाठक और गोलू महराज पूर्व सरपंच कदारी द्वारा जबरन गुंडा गर्दी कर प्लाटिंग कटी जा रही है जिसकी शिकायत फरयादियो द्वारा थाना सिविल लाइन में भी की जा चुकी है लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी लिए आज जन सुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई है जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को आवेदन देकर तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए हे ।।
चाणक्य न्यूज इंडिया
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम