जैसीनगर मे मंत्री टा़फी का महा मुकावला
सुरखी बिधान सभा क्षेत्र जैसीनगर मे मंत्री टा़फी का महा मुकावला जैसीनगर गोविंद स्टेडियम में खेला गया ।जिसमें जिला पंचायत हीरा सिंह राजपूत जी उपस्थित रहे। प्रतीक चिन्ह संवाददाता सागर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत जैसीनगर में हो रही मंत्री ट्राफी का फाइनल मुकाबला आज गोविंद स्टेडियम में खेला गया ।यह मुकाबला सेमरा गोपाल मन और बंजरिया के बीच खेला गया ।जिसमें बंदरिया विजेता टीम हुई ।आज के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि जिला पंचायत हीरा सिंह राजपूत मंत्री प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राजपूत एवं युवाओं की आन बान शान आकाश सिंह राजपूत जी उपस्थित रहे। एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मुकाबले को देखने सभी क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।एवं समस्त नगरवासी मौजूद रहे ।चाणक्य न्यूज़ इंडिया पत्रकार घूमन प्रजापति सागर मध्य प्रदेश