एक पखवाड़े बाद काम पर लौटे मिल्कीपुर के वकील।

एसडीएम मिल्कीपुर एवं उनके पेशकार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं की कलम बंद हड़ताल मांगे पूरी होने के बाद आखिरकार 15वें दिन समाप्त हो गई है। मिल्कीपुर बार एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने बताया गया कि एसडीएम अमित कुमार जायसवाल एवं एसडीएम न्यायिक डीपी सिंह सहित तहसीलदार हेमंत गुप्ता का स्थानांतरण हो गया है। साथ ही एसडीएम के पेशकार रामप्रकाश का भी कार्यालय पटल बदल दिया गया है। इसके बाद उन्होंने हड़ताल समाप्त किए जाने की घोषणा कर दी।
बताते चलें कि पिछले 23 जून से मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल एवं उनकेेे पेशकार राम प्रकाश के खिलाफ तहसील में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया था। तब से लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा था। प्रतिदिन वकीलों का हुजूम तहसील परिसर के सभी कार्यालयों के पटल पर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एसडीएम व उनके पेशकार के ट्रांसफर की मांग कर रहा था यही नहीं जब वकीलों का हुजूम तहसील परिसर में प्रदर्शन करने निकलता था तो तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल जाते थे। तहसील कर्मी अपने अपने पटल पर बैठ कर कुशलता की दुहाई मांगते थे। हालांकि वकीलों का प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहता था। आखिरकार एसडीएम अमित जायसवाल का स्थानांतरण हो गया और उनके पेशकार रामप्रकाश का पटल बदल दिया गया। जिसके बाद शुक्रवार को बार एसोसिएशन मिल्कीपुर ने बैठक कर कलम बंद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया। इस मौके पर बार के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के अलावा खुशीराम पांडे, अशोक कुमार श्रीवास्तव, शिवपूजन पांडे, अरविंद पाण्डेय, अमरजीत सिंह, अभय शंकर , प्रवेश कुमार शुक्ला, एमपी सिंह, अमित मिश्रा, संदीप शुक्ला, राज किशोर पांडे, बृजेश पांडे, राजेंद्र चौरसिया, देवेंद्र प्रताप सिंह, विनय सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर होने पर खुशी जताई है।