गरौठा पत्रकारों से पंगा लेना एसआई को पड़ा महंगा
पत्रकारों से पंगा लेना एसआई को पड़ा महंगा
गरौठा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गुरसराय झांसी गुरसराय के पत्रकार हरिशचंद्र नायक का मोबाइल छीनकर अभद्रता कर पुलिस की हनक दिखाकर एसआई शेरपाल को बहुत मंहगा पड़ा आज जब हरिशचंद्र नायक पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल कुंवर रामकुमार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और आपबीती सुना रहे थे उसी दौरान झांसी जिले के तेज तर्रार ssp राजेश एस ने कहा कि तत्काल प्रभाव से उक्त उप निरीक्षक को गुरसराय से हटा दिया गया है वही दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस संबंध में बड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया जबकि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन पोर्टल पर की गई शिकायत की जांच डिप्टी एसपी गरौठा को सौंपा गया है इस पूरी कार्यवाही में झांसी जिले के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन, संदीप श्रीवास्तव, फूल सिंह परिहार, बलराम पटेल, कौशल किशोर, आयुष त्रिपाठी, शौकीन खान, आशुतोष गोस्वामी, सोम मिश्रा, अखिलेश तिवारी, सार्थक नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसको लेकर आज पत्रकारों ने खुशी का इजहार किया।