एन डी ए एम एकेडमी पकड़ी दीक्षित में मेधावियों को किया गया सम्मानित |

गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो हेड- महाराजगंज
मोब- 9415243456
एन डी ए एम एकेडमी पकड़ी दीक्षित में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के प्राचार्य डा.अजय कुमार दुबे ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करऔर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात
हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों ज्योति यादव, मनीष साहनी, प्रिंस, अमित साहनी, निधि, संजना यादव, निशा साहनी ,जान्हवी, दिलीप यादव, पवन पांडेय, सचिन प्रसाद को मेेडल व ट्राफी देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती तथा वही प्रबंध निदेशक आशीष दीक्षित ने कहा की परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में जागरूकता लाना है जिसको देखकर अन्य छात्रों में भी पढ़ने कि रूचि बढ़ेगी | इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रीती मिश्रा,वलायत सिद्दीकी, अमित यादव, सतेंद्र दुबे, सुख सागर, लक्ष्मी पटेल, रचना दुबे, शमा परवीन, खुशबू आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
