जौनपुर हुसैनी ट्रस्ट द्वारा मेघावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया

आज जौनपुर के रंन्नो गाँव मे हुसैनी ट्रस्ट द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें हर साल की तरह इस साल भी हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा मे प्रथम उत्तीर्ण हुए क्षात्र क्षात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया गौर तलब बात ये है की किसी धर्म जाती की कैद नहीं है ये ट्रस्ट सभी धर्म जाती के लिए कार्य करता है इस तरह क्षात्रो का उत्साह वर्धन कर शिक्षा के प्रति प्रेरित करना हुसैनी ट्रस्ट का उद्देश्य है इस वर्ष हाई स्कूल और इंटर मीडिएट में 70%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 31 क्षात्र क्षात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया