विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एवं कैट द्वारा मेरी माटी मेरा देश प्रतिज्ञा दिलाई

आज 9 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को पूरे देश के लिये प्रसारित किया गया इसी तारतम्य में विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एवं केट द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें मुक्तिधाम की पवित्र माटी को हाथ में लेकर विदिशा के व्यापारियों समाजसेवियों द्वारा देश के प्रति कर्तव्य निष्ठा की प्रतिज्ञा ली गई।
चेंबर आफ कामर्स महामंत्री ह्रदेश सोनी ने सभी साथियों को प्रतिज्ञा दिलाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैट के कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल दिनेश रामानी मंत्री दीवान मंगतानी रोहित गर्ग अमित शर्मा रजत अरोरा रितेश सोनी लायन राजकुमार सर्राफ ,वुमन ग्रुप आफ अवेयरनेस की श्रीमति रागिनी मिश्रा श्रीमति ऊषा चौबे मुक्तिधाम सेवा समिति सचिव मनोज पांडे ब्रजेंद्र सोनी संजीव शर्मा रामबाबू शर्मा मौसम बलेचा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
यह पवित्र माटी सभी के हाथों से स्पर्श होती हुई मुक्तिधाम के स्मृति उद्यान के औषधि वाटिका में पौधों के संरक्षण के लिए पहुंचेगी।