पुनीत नागपाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

म प्र के मुख्यमंत्री की विधान सभा मे ठेकेदार को भाजपा का सरक्षण नाला निर्माण एजेंसी के ठेकेदार पुनीत नागपाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन।
F i R दर्ज नहीं होने की दशा में शासन प्रशासन के समस्त आयोजनों कार्य किया जाएगा बहिष्कार
भेरूंदा- विगत दिनों नाला ठेकेदार का वायरल हुआ ऑडियो के बाद से नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसको लेकर यहां पार्षद द्वारा थाना प्रभारी एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा तो वही आज नगर के पत्रकारों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
गौरतलब है कि नगर भैरुंदा में सौंदर्यीकरण के तहत नाला निर्माण कार्य कर रहे निर्माण एजेंसी के ठेकेदार पुनीत नागपाल के द्वारा विगत दिनों एक वायरल आडियो के द्वारा पत्रकार जगत को बदनाम करते हुए अपने वायरल आडियो के माध्यम से पत्रकारों के विरुद्ध अमर्यादित एवं अपमान जनक भाषा का उपयोग किया गया है जिससे पत्रकार जगत की गरिमा को गहरी ठेस पहुंची है।
भारतीय लोकतंत्र में पत्रकारिता को देश का चतुर्थ स्तंभ माना गया है। लेकिन कुछ लोग देश के स्तंभ की अवमानना करने में भी पीछे नहीं हट रहे, विगत दिनों पत्रकारिता जगत के सम्मान को धूमिल करने का प्रयास करने वाले ठेकेदार पुनीत नागपाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर भादवि की अधूमि विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए।
वही पूर्व मे थाना प्रभारी को आवेदन देने के बाद भी प्रकरण अब तक दर्ज नहीं किया गया। जिससे पत्रकार जगत में आक्रोश है कृपया आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाए। यदि ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त पत्रकार मुख्यमंत्री सहित शासन-प्रशासन के कार्यक्रमों का सामूहिक वहिष्कार करेंगे। तो वही एसडीएम कार्यालय या थाना परिसर में धरना देने को विवश होंगे, जिस की तमाम जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।