#panna#किसान यूनियन के किसानों द्वारा थाना प्रभारी सलेहा को सौपा ज्ञापन

खबर पन्ना गुनौर से
किसान यूनियन के किसानों द्वारा अघोषित बिजली कटौती एवं आवारा पशुओंकीव्यवस्था के संबंध में एस,डी,एम, गुनौर एवं थाना प्रभारी सलेहा को सौपा ज्ञापन
निर्धारित समय पर व्यवस्था न होने पर किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन जारी
बता दें किसान यूनियन के माध्यम ग्रामों के किसानों द्वारा कटन चौराहे पर दिनांक 5/ 9/ 23से निरंतर भारत माता की जय के नारो के साथ भूख हड़ताल कर अनिश्चित धरना प्रदर्शन कर रहे,अरविंद उर्फ दादू गौतम ग्राम भटहर एवं बबलू पटेल ग्राम बिल्हाई, हनुमान शरण अग्निहोत्री ग्राम मानिकपुर, रामशरण बागरी ग्राम तिगरा, एवं अनेकों ग्रामीण किसने द्वारा प्रशासन को आडे हाथों लेते हुए विद्युत कटौती एवं आवारा पशुओं से किसानो की फसल का नुकसान को देखते हुए परेशान किसानों द्वारा दिनांक 28 /8 /2023 को एस,डी,एम, महोदय (गुनौर) एवं थाना प्रभारी सलेहा को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उनके द्वारा ग्राम पंचायत में बनी गौशालाओं में आवारा मवेशियों की एवं विद्युत व्यवस्था में कराने के संबंध में दिए गए आश्वासन के बावजूद आज तक प्रशासन द्वारा ना तो बिजली की व्यवस्था और ना ही आवारा मवेशियों की व्यवस्था कराई गई है, तथा शासन को चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण नहीं होता है तो हम 11 तारीख से विशाल प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन होगी