हिमाचल प्रदेश चंबा#मनरेगा में ऑनलाइन हाजरी के फैसले के विरोध में ज्ञापन सौंपा

काकू खोखर
भटियात विकास खंड प्रधान-उप प्रधान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सहायक उपायुक्त मनीष चौधरी से मुलाकात कर मनरेगा में ऑनलाइन हाजरी के फैसले के विरोध में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई यूनियन के प्रधान जैसी राम ने की।
उन्होंने कहा कि चंबा जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार का यह फैसला तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न विकास खंडों के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से भेजे ज्ञापन में सरकार से इस फैसले को वापस लेने का आग्रह किया है।