बालिका इण्टर कालेज प्रशासन पर भ्रष्टचार का आरोप सौंपा ज्ञापन
राजकीय बालिका इण्टर कालेज चरखारी प्रशासन की परेशानियाँ कम होने का नाम नहीं ले रहीं है विगत कुछ दिवस पूर्व छात्राओं एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कालेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर विद्यालय की जाँच की माँग भी की थी इसके पश्चात पुनः छात्राओं ने उपजिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर कालेज प्रशासन पर मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन सदस्यीय जाँच टीम गठित की थी अभी तक हीला हवाली के चलते जाँच को सही दिशा में न जाता देख आज हलधर किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपने पहुंचे परन्तु व्यस्तताओं के चलते ज्ञापन नायब तहसीलदार पंकज गौतम को ज्ञापन देकर हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार ने आरोप लगाया कि बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा कालेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी दिया था उस पर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गई है अगर जल्द ही कार्यवाई नहीं की जाती है तो छात्राओं के हित की लड़ाई हलधर किसान यूनियन लड़ेगी और उग्र आन्दोलन करेंगे । मौके पर जनक सिंह परिहार जिला अध्यक्ष किसान संगठन, मोहित घोष, अनिल कुशवाहा, अनिल प्रजापति आदि मौजूद रहे