तहसीलदार जिला इकाई संगठन का कलेक्टर को ज्ञापन

छतरपुर जिला इकाई संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन । जिला संघटन के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय तहसीलदार को कुछ अनाधिकृत लोगो द्वारा अभद्र असंवैधानिक भाषा का उपयोग करने का विरोध करते, हुए ज्ञापन दिया । उन्होंने कलेक्टर से समुचित कार्यवाही की मांग की । संघटन की तरफ से ज्ञापन सौंपने समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे और उनके द्वारा अपर कलेक्टर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कुछ समय से शहर के एक कतिथ समाजसेवी नेता द्वारा जिसके पूर्व में बृजपुरा सरपंच ने तहसीलदार के सामने राशन भ्रष्टाचार की शिकायत और आरोप लगाए थे अब वो ही नेता जी इस समय कही गधे पर कही किसी अलग तरीके से अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखे गए ।
चतुरेश मिश्रा
सागर संभाग हेड एमपी