कैप्टन एकेडमी इंदौर देवास में भोपाल में होने वाले जाट महाकुंभ को लेकर बैठक

10 अप्रैल को कैप्टन एकेडमी इंदौर देवास में भोपाल में होने वाले जाट महाकुंभ को लेकर बैठक रखी गई इस अवसर पर महाकुंभ के गाने का शुभारंभ करते हुए अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गोरा राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र जी जाखड़ अखिल भारतीय जाट महासभा के विलास जी पटेल हरिनारायण जी जाट साहब राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति रंजीत जी जाट राधे जी जाट तेजवीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर जी जाट मुकेश जी जाट garid मुकेश जी nainनरेश जी सियाग अशोक जाट दूधिया रामनिवास जाट गजेंद्र खदाव गज्जू जी विजय जी आर्य मोहन लाल जी बेड़ा करीब 200 सामाजिक लोग उपस्थित थे चाणक न्यूज़ संवादाता गणेश जयसवाल कन्नौद देवास