ओडिशा में प्रधानमंत्री मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल पर सभा आयोजित की गयी

0

आज ता 8/6/2023रिख मैं भारत सरकार के जसस्वी प्रधान मंत्री संमनीय नरेन्द्र मोदी जी का 9वर्ष पूर्ति अवसर पर ओडिशा राज्य के ढेंकनाल जिला के कंकड़ाहड़ ब्लॉक में विराट सभा आयोजन हुअथे, इस प्रोग्राम में केंद्र सिस्ख्या, दख्याता विकाश मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान उपस्थिति थे, उसके साथ बीजेपी का दख्य संगठक, राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री विभूति भूषण प्रधान,ex -mp श्री रुद्र नारायण पाणी, ढेंकनाल जिला के MLA प्रार्थी सब उपस्थिति थे, दस हजार से ज्यादा लोग उपस्थिति थे, मोदी जी के सरकार का गरीब लोग का खाद्य सुरक्षा योजना, स्वास्थ जोजना, पीएम आवास योजना, सह सह योजना नही पहंचा पाता है, यह डबल इंजिन की सरकार 2024 में होगा इसी सभा में केंद्र मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहते थे, बंदे भारत ट्रेन, अंगुल – सुकिंडा रेल लाइन, पितिरी -दुबुरी चौड़े रास्ता यह सब स्वर्गीय प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पीरियड में आरंभ हुए थे किंतु मोदी जी के पीरियड में समाप्त हो रहा है, इसी बात को लेकर घर घर पहुंचना कार्ज्य कर्ता को मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान गुरु मंत्र दिया है, उसके बाद कामाख्या नगर,jiridamali में रेडियो वसुधा को उद्घाटन

https://youtu.be/O43NW-LqNlk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *