मुंगावली विकाशखण्ड के सभी ग्रामों में भी ध्यान शिविरों का आयोजन

0

जन अभियान परिषद के द्वारा हार्टफुलनेस फाउंडेशन हैदराबाद के सहयोग से मध्यप्रदेश के सभी ग्रामों में एकात्म अभियान के अंतर्गत घर घर ध्यान हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के संदेश को सार्थक करते हुए मुंगावली विकाशखण्ड के सभी ग्रामों में भी ध्यान शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को रिलैक्सेशन, ध्यान ,सफाई और प्रार्थना के महत्व और इन से होने वाले लाभों को बताते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है इसी क्रम में मुंगावली विकासखंड के चारों सेक्टर की नवांकुर संस्थाओं शर्मा टेक्निकल एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी मुंगावली,स्वर्गीय भवानी प्रसाद मेमोरियल शिक्षा प्रसार समिति घाटबामुरिया, नवांकुर संस्था गुपलिया, नवांकुर संस्था मुंगावली इन संस्थाओं ओर परामर्शदाताओं के सहयोग से शिविरों का आयोजन स्थानीय प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें सभी ग्रामों में महिला पुरुष और बच्चे ध्यान के महत्व को समझ रहे हैं और ध्यान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं संस्था के साधक श्री विजय जी,श्री रामेश्वर जी,श्री बलवीर जी व श्री भगवान लाल जी द्वारा कृषि, ब्राइटर माइंड क्लासेस, ध्यान, सफाई ,रिलैक्सेशन और प्रार्थना सिखाई जा रही है । जिसमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया तथा हार्टफुलनेस संस्था के ऐप हार्टफुलनेस और हार्टएप्प डाऊनलोड करा कर नियमित अभ्यास हेतु लोगों से अपील की गई स्थानीय लोगों ने तीन सिटिंग के माध्यम से इन प्रशिक्षण का लाभ लिया तथा ग्रामीणों ने माना कि ध्यान की प्रक्रिया द्वारा मानसिक शांति मिलती है जिसका उन्होंने प्रत्यक्ष अनुभव किया है संस्था शर्मा टेक्निकल एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी मुंगावली में प्रतिनिधि संतोष शर्मा ने बताया की हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में बहुत उपयोगी जानकारी दी जा रही है यह संस्था विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही है जिसका लाभ वह स्वयं और उनकी संस्था पिछले 6 माह से ले रही है।संस्था के साधक जो जयपुर राजस्थान से आये श्री विजय जी और श्री भगवानलाल जी ने बताया कि वह स्वयं 9 वर्ष से इस संस्था से जुड़े है और वह दूसरे लोगों को भी प्रशिक्षित करते है जिसके लिए वह समयदानी कार्यकर्ता के रूप मे अपना समय दे रहे है उनका उद्देश्य है कि लोग ध्यान की पद्धति को अपना कर अपना तनाव दूर करें और इससे अनेक बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है साथ ही उनकी जीवन शैली मैं भी सकारात्मक परिवर्तन आता है।

मुंगावली जिला अशोकनगर। विशेष संवाददाता मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट

https://youtu.be/gbNUHMoWDsY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed