संसद से सड़कों तक हर जगह भागने को विवश मीडिया

0

सीतापुर!अभी कुछ दिन पहले रामगढ़ चीनी मिल पुलिस चौकी के पास मीडिया बन्धुओं पर गन्ना माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, हर तरफ से प्रकरण पर आवाज उठने पर एफआईआर दर्ज कर मुकदमे को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया,अभी तक दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई!अभी लखनऊ विधानसभा सत्र शुरू होने पर कवरेज करने पहुंचे मीडिया बन्धुओं के साथ की गई अभद्रता लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ स्वतंत्रता पर किया जा रहे जान लेवा हमले का प्रमाण है!यह बात किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने सच की आवाज न्यूज चैनल से उ०प्र० क्राइम व्यूरो यूसुफ इदरीसी द्वारा सच उजागर किए जाने पर दबंगों द्वारा उन्हें जान से मारने की मिल रही धमकियो के बाद शिकायत के बाद भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेर रहे हैं!भीरा थाने सहित पुलिस अधीक्षक और मा० मुख्यमंत्री महोदय तक गुहार लगाने पर भी दबंगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही?इसका सबसे बड़ा कारण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का निजी स्वार्थों से कई भागों में विखरने के बाद ऊर्जा में आ चुकी कमी से हो रहा है!हर तरफ भ्रष्टाचार के चंगुल में फंसा लोकतंत्र अपनों के द्वारा खुद में कैद होकर न्याय की गुहार तो लगा रहा है परंतु उम्मीद भी अब न के बराबर रह गई है!लोकतंत्र की सलामती हेतु हम सभी को एकजुट होकर उसकी रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *