मथुरा-चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी है आज, किया गया कन्या पूजन
मथुरा, वृंदावन में आज लक्ष्मी गौतम ने महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा का महागौरी स्वरूप की उपासना की और कन्या पूजन कराया . महाअष्टमी के दिन कन्या पूजन करने से ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. कन्या पूजन में 2 से 11 वर्ष तक की कन्याओं की पूजा की जाती हैं
हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई हैं और 30 मार्च तक चलेगी. इस बार की चैत्र नवरात्रि बेहद खास है क्योंकि चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हुई है. पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवरात्रि के दो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माने जाते हैं, अष्टमी और नवमी तिथि. अष्टमी तिथि को माता महागौरी की उपासना की जाती है, इस दिन बहुत सारे लोग विशेष उपवास भी रखते हैं. अष्टमी के दिन कन्या पूजन भी किया जाता है.