जौनपुर जिले के मल्लू पुर ग्राम सभा में शहीदे आजम भगत सिंह की याद में शहादत दिवस मनाया गया
संजय सिंह बिशेष संवाददाता जौनपुर
स्लग… जौनपुर जिले के मल्लू पुर ग्राम सभा में शहीदे आजम भगत सिंह की याद में शहादत दिवस मनाया गया
एंकर… बता दे आज शहादत दिवस है आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा दे दी गई थी. समूचा देश आज शहीदों को याद कर रहा है और शहादत दिवस मना रहा है.. जौनपुर जिले की बदलापुर तहसील के मल्लू पुर ग्राम सभा में वालीबॉल खिलाड़ियों ने भगत सिंह को याद किया इस अवसर पर ए आई डी वाई ओ क़े राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि शंकर मौर्य विनय जनमेजय चिंटू पंकज गुप्ता अखिलेश मौर्य के अलावा तमाम खिलाड़ी उपस्थित रहेसभी लोगों ने शहीद ए आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये..