बोकारो थर्मल में खुदीराम बोस व प्रफुल चाकी की शहादत दिवस मनाई गई ll

बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल में नेताजी समाज कल्याण संघ द्वारा देश के क्रांतिकारि जाँबाज युवा माँ भारती के क्रन्तिकारी बेटा खुदी राम बोस व प्रफुल चाकी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत दिवस मनाई गई ll
इस अवसर पर नेताजी समाज कल्याण संघ द्वारा आम लोगों के बिच बच्चों क़ो किताब कॉपी पेन पेन्सिल का वितरण किया गया मौके पर कई लोग शामिल थे l