सुसाइड नोट छोड़कर गायब हुई विवाहिता को सकुशल बरामद किया
रायबरेली पुलिस ने आज काबिले तारीफ काम किया है। पुलिस ने घर पर सुसाइड नोट छोड़कर गायब हुई विवाहिता को सकुशल बरामद कर लिया है। अट्ठाइस वर्षीय विवाहिता पति की प्रताड़ना से तंग थी। मामला शहर कोतवाली इलाके का है। यहां इंदिरा नगर के रहने वाले नयन कुमार श्रीवास्तव ने बीते 3 अक्टूबर को पुलिस को जानकारी दी थी कि उनकी बेटी अपनी ससुराल से 11 माह के पुत्र को लेकर बाजार गई थी। काफी देर हो जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटी तो ससुरालियों ने उसके पिता को जानकारी दी थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम हुआ कि वह पति की प्रताड़ना से तंग थी और घर पर सुसाइड नोट छोड़कर कहीं चली गई है। सुसाइड नोट की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने आनन फानन एक टीम गठित कर खोजबीन शुरू की तो आज युवती की लोकेशन बनारस में मिली। पुलिस टीम ने युवती को उसके 11 माह के बच्चे समेत सकुशल बरामद कर लिया।