#एशिया #चीन के नये नक्शे के विरोध में जुटने लगे कई देश

एशिया में चीन के आक्रामक व विस्तारवादी रवैये के खिलाफ एक बार फिर भारत सबसे पहले आवाज उठाने वाला देश बन गया है। भारत के बाद अब मलयेशिया ताइवान और फिलीफींस ने भी चीन के नये मानचित्र को खारिज कर दिया है। मलेशिया ने एक दिन पहले ही इसी तरह का बयान जारी किया था और चीन को विस्तारवादी व आक्रामक बताया है।
एशिया में चीन के आक्रामक व विस्तारवादी रवैये के खिलाफ एक बार फिर भारत सबसे पहले आवाज उठाने वाला देश बन गया है। चीन सरकार ने पिछले सोमवार (28 अगस्त, 2023) को अपने देश का नया नक्शा (स्टैंडर्ड मैप) जारी किया है, जिसमें अरूणाचल प्रदेश और अक्साई चीन के साथ ही हिंद महासागर क्षेत्र में स्थित मलयेशिया, फिलीपींस, ताइवान जैसे देशों के कई भौगोलिक हिस्से को अपने क्षेत्र में दिखाया है