गिरफ्तारी देने अनोखे अंदाज में सिविल लाइन पहुंचे मंजू नेता

छतरपुर जिले में अनोखे अंदाज में आंदोलनों के लिए जाने जले वाले मंजू नेता गिरफ्तारी देने पहुंचे सिविल लाइन थाने। उन्होंने क्रांतिकारियों जैसे फटे लाल रंग के धब्बों वाले कपड़े पहने पहुंच गए थाने । ज्ञात हो कि आज शाम सिविल लाइन थाने में धारा 353, 186, 294, 506 के अंतर्गत हुई है एफआईआर।मंडी अधिकारियों से विवाद के बाद हुए मामला दर्ज। आपको बता दे की मंजू नेता ओ ही सक्स है जो एक अनोखे अंदाज में प्रदर्शन के लिए जाने जाते है कभी कधे पर कभी खूनी लाल वस्त्र में किसी न किसी अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते है जिस तरह कल उनके खिलाफ तहसीलदार संघटन ने भी एडीएम को कलेक्टर के नाम एक सिकायती आवेदन दिया है और आज मंडी के अधिकारियो की शिकायत के आधार पर एफआरआई दर्ज हुई और जिस तरह आज वो खूनी कपड़ो में गिरफ्तारी देने सिविल लाइन गए उससे उनके प्रति रोचकता देखने देखने को मिली खबर लिखे जाने तक सिविल लाइन प्रभारी कमलेश साहू और मंजू नेता की बात चीत जारी है पुलिस द्वारा अभी गिरफ्तारी पर कुछ नही बोला गया क्या कार्यवाही होती है यह देखने का बिसय है
चाणक्य न्यूज इंडिया सागर संभाग से