चांदो में पैसे के अभाव में अधूरा पड़ा आम बागवानी व मनरेगा कुआ

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
चांदो में पैसे के अभाव में अधूरा पड़ा आम बागवानी व मनरेगा कुवां
डूब कर मरा मवेशी
घूस मांगने का लगाया आरोप
बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के चांदो पंचायत में मनरेगा व अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों के द्वारा आए दिन प्रकाश में आते रहा है और एक बार फिर से चांदो निवासी संजय कुमार नायक के द्वारा पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया पति राजेंद्र कुमार नायक एवं रोजगार सेवक रजी अहमद पर घूस मांगने का आरोप लगाया है उक्त जानकारी चांदो निवासी संजय कुमार नायक ने बताया कि हमारी जमीन पर मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी, कूप निर्माण एवं वर्मी कंपोजिट योजना के कार्य पैसे नहीं मिलने पर अधूरा पड़ा है साथ ही बताया कि अधूरा पड़ा रहने से कुआं में मवेशी डूब कर मर गया है जिसके कारण काफी बदबू फैल गई है इसकी सूचना रोजगार सेवक सहित संबंधित पदाधिकारी को फोटो के साथ जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक उठाने की कोई प्रयास नहीं की गई है बताया कि कार्यों को पूरा करने के लिए पैसों की मांग करते हैं तो आधा पैसा घुंस मांगी जाती है नहीं देने पर अभी तक आम बागवानी, कूप निर्माण वर्मी कंपोजिट योजना कार्य पूरा नहीं हो पाया है साथ ही बताया कि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटवार शैलेंद्र कुमार चौरसिया को 25 मई 2023 को लिखित आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है वहीं इस संबंध में मुखिया पति राजेंद्र कुमार नायक से पत्रकार के द्वारा पूछे जाने पर रोजगार सेवक से बात करने की बातें कहीं, वही रोजगार सेवक रजी अहमद से पूछे जाने पर बताया कि लाभुक संजय कुमार नायक के द्वारा बगैर काम किए पैसा मांगा जाता है कहा कि काम किया जाएगा तो पैसा डिमांड करने पर मिलेगा वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया से शुक्रवार को पूछे जाने पर बताया कि मामले को लेकर जांच के लिए शनिवार को टीम भेजा जाएगा वहीं अधूरा पड़े रहने से कई आम के पौधे मर चुका है तो वहीं अधूरा मनरेगा कुंवा रहने से दुर्घटना की संभावना बना हुआ है