मक्सी को तहसील बनाने के आह्वान पर आज रहा मक्सी नगर संपूर्ण बंद

0

शाजापुर जिले के नगर परिषद मक्सी के नागरिकों द्वारा आज संपूर्ण नगर को बंद रखा गया मक्सी को तहसील बनाने की मांग को लेकर सांकेतिक धरना मक्सी वासियों द्वारा दिया गया जिसमें भाजपा कांग्रेस वरिष्ठ जन सभी पदाधिकारी मौजूद रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2018 में तराना तहसील के माकड़ोन और शाजापुर जिले की मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा उनके द्वारा की गई थी लेकिन आज 5 साल बीत जाने के बाद भी वह अपनी इस घोषणा को पूर्ण नहीं कर पाए हैं उनकी इस घोषणा को याद दिलाने के लिए मक्सी नगरवासी लगातार चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं एक तरफ मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है वही प्रत्याशी भी घोषित किए जा रहे हैं ऐसे में अपने 5 साल पुराने घोषणा को अगर शिवराज सिंह चौहान पूरी नहीं कर पाते हैं वह भी उस नगर परिषद में जहां वर्षों से कांग्रेसका दबदबा रहा है और कई वर्षों के बाद भाजपा के सरकार मक्सी में बनी थी किंतु सरकार बनने के बाद भी वह आज तक अपने घोषणा को पूरी नहीं कर पाए हैं इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में मक्सी के नगर वासियों के माध्यम से उनको भुगतना पड़ सकता है

क्योंकि अब चुनाव का समय नजदीक है और ऐसे में अब मक्सी को तहसील बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाए ऐसा अब संभव होता नहीं दिख रहा है
ऐसे में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास एक ही विकल्प बचा है कि वह पुनः अपनी 5 साल पुरानी घोषणा को दोहरा कर मक्सी वासियो मन भहला सके लेकिन क्या मक्सी जनता घोसना के ऊपर फिर घोसना को स्वीकार करेेगी या इसका चुनाव में दिखायगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *