डकैती की तैयारी करते गिरोह पर थाना कोतवाली बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चाणक्य न्यूज़ इंडिया
जिला रिपोर्ट कदम पडिहार
डकैती की तैयारी करते गिरोह पर थाना कोतवाली बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलासा
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी (म.प्र.)
अप.क्र. 149/2023 धारा 399’402,
भादवि 25(1)(a)25(1-b)
(b) ,27आर्म्स एक्ट
नाम आरोपियो के नाम व पते:-
(1) विनय पिता विजय सोलंकी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर जिला धार
(2) करण पिता पवन शिंदे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पिपरीमान थाना मनावर जिला धार
(3) विशाल पिता अशोक निहाले उम्र 19 वर्ष निवासी गौरीधाम कुंदन नगर बडवानी
अन्य 03 बाल अपचारी
जप्तीमाल व मश्रुका:–
(1) स्कुटी क्रमाँक एमपी-46-MW-8885
(2) पल्सर मोटर साईकिल MP-11-NB-9883
(3) स्पेलेण्डंर मोटर साईकिल MP-46-MT-9466
(4) पल्सर मोटर साईकिल MP-46-MH-2052
(5) पल्सर मोटर साईकिल MP-11-NH-1296
(6) स्पलेण्डंर मोटर साईकिल
MP-46-MA-5906
(7) एक स्पलेण्डंर मोटर साईकिल बिना नम्बंर की
(8) एक हिरो एचएफ डिलक्स मोटर साईकिल बिना नम्बंर की
(9) 2 देशी कट्टे ,2 जिंदा कारतूस राउण्डं 1 धारदार फालिया, 1 चाकु व 2 डंडे
कुल जप्त मश्रुका डकैती एवं चोरी का :-
8 मोटर साईकिल ,2 बारह बोर के कट्टे, 2 कारतुस, 1 धारदार फालिया , 1 चाकु एवं 2 बाँस के लठ्ट कुल किमती 463200 -/- रुपये
जिला बडवानी में सम्पंत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्री दिपक कुमार शुक्ला द्वारा जिला बडवानी के सभी थाना प्रभारियों को नियमित रुप से चैकिंग करने एवं संदिग्धों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था,
पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के निर्देश पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है,
इसी तारतम्य में थाना कोतवाली बडवानी पुलिस को दिनाँक 22/02/2023 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि कुछ नये लडके बायपास रोड आशाग्राम रोड फाटे के पास मोटर साईकिलों के साथ अंधेरे मे बैठकर लुट डकैती करने की योजना बना रहे है।
बायपास रोड से आने जाने वाले लोगों के साथ लुट की घटना कर सकते है।
मुखबीर की सुचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी बडवानी द्वारा वरिष्ट अधिकारीगणों को सुचना से अवगत कराते
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिपक कुमार शुक्ला , अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी महोदय अनुभाग बडवानी रुपरेखा यादव के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी बडवानी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपियों को पकडा
तथा आरोपियों के कब्जे से 2 देशी कट्टे, 2 कारतुस, 1 धारदार फालिया, 1 लोहे का चाकु, 2 बाँस के लठ्ठ व 3 मोटर साईकिलें आरोपियों के कब्जे से जप्त किया
थाना बडवानी पर अपराध क्रमाँक 149/2023 धारा 399’402,भादवि 25(1)(a) 25(1-b)(b) ,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से टीम द्वारा
सख्ती से पुछताछ की गई जिसमें थाना मनावर से 1 मोटर साईकिल व बडवानी शहर से 7 मोटर साईकिलें चोरी करना स्वीकार किया,
आरोपियों का पुर्व अपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है। उक्त आरोपियों की गिरप्तारी से थाना बडवानी एवं थाना मनावर जिला धार से कुल 8 वाहन चोरी के अपराधों का खुलासा हुआ है।
तरीका-ए-वारादात गिरोह का मुखिया विशाल है,जो कम उम्र मात्र 19 साल का होकर सामान्यत: इन पर कोई शंका नही करता था।
बाईट 1 पुलिस अधिक्षक दीपक कुमार बडवानी
(म. प्र.)