गोहद में कई जगहों पर सज रहा मैया रानी का दरबार

0

गोहद तहसील के बाजार एवं गलियों में नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी के दरबार लगाए गए हैं जहां हर रोज नई-नई कलाओं की झांकियां दिखाई जाती हैं एवं लोगों को मैया रानी के दर्शन भी कराए जाते हैं वही गंज बाजार में मां वैष्णो क्लब में मां वैष्णो देवी कटरा धाम जैसा ही मंदिर का स्वरूप सजाया गया है मां वैष्णो देवी पहाड़ों पर विराजित हैं और भैरव बाबा का भी मंदिर बनाया गया है दूरदराज से लोग दर्शन करने के लिए हर रोज आते हैं काफी संख्या में भीड़ का नजारा देखने को मिल रहा है नवरात्रि के पावन पर्व पर लोगों में उत्साह काफी है अपने-अपनी मंदिरों पर लाइट साउंड एवं कई व्यवस्थाएं की गई हैं गोहद के गोलंबर तिराहा गंज बाजार जेल रोड एवं कई जगहों पर माता की मूर्ति स्थापित की गई है और पूजा अर्चना कर नवदुर्गा माता का भजन कीर्तन भी किया जा रहे हैं
लाखो की संख्या श्रद्धालु श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है रात के समय तो ऐसा लगता है जैसे कहीं बाजार में आसमान के तारे बिखर गए हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *