शिक्षा के लिए समर्पित दिखा मायका और ससुराल, दुल्हन ने विदाई से पहले दी इण्टर की परीक्षा
हाथरस की तहसील सादाबाद के गांव नगला बेरू की रहने वाली एक छात्रा रीमा जो की इंटर मीडिएट की छात्रा है। जिसकी शादी कल रात हुई और जिसके बाद उसकी विदाई होनी थी लेकिन आज उसके इंटरमीडिएट कला वर्ग की परीक्षा थी। विदाई से पहले मेहंदी और लाल जोड़े में सजी दुल्हन परीक्षा देने पहुंच गई। दुल्हन जब शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची तो सब हैरान रह गए, दरअसल शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद रीमा अपनी कला वर्ग की परीक्षा देने कालेज आई थी, सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक रीमा ने अपनी परीक्षा दी, उनके बाद कालेज के स्टाफ ने रीमा और उसके पति के साथ फोटो शूट किया जिसके बाद रीमा का पति रीमा को अपने साथ ले गए। रीमा से जब पूछा की आज मेहदी लगे हाथ और शादी के जोड़े में परीक्षा देने आई है तो कहा की, आज मेरी कला वर्ग की 12 वी की परीक्षा थी, जिसके लिए मैं कालेज आई हूं, और पेपर देने के बाद मेरी विदाई होगी । पति और अन्य ससुरालवालों ने मेरा हौंसला भी बढ़ाया है, जिससे में शादी के जोड़े में ही सही अपनी परीक्षा दे सकी। वही दूल्हा भी परीक्षा देने आई रीमा का इंतजार करता रहा और परीक्षा समाप्त होने के बाद रीमा को अपने साथ ले जा सका। कालेज की प्राचार्या ने बताया की आज एक छात्रा शादी के जोड़े में पेपर देने थी, पेपर होने के बाद छात्रा को उसके पति और परिजनों के साथ भेज दिया गया है।