महोबा दो दिवसीय “राष्ट्रीय बीज एवं खाद्य महोत्सव आयोजित

0

पारंपरिक बीजों व फसलों के संरक्षण व संवर्धन हेतु “इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी नई दिल्ली” द्वारा दो दिवसीय “राष्ट्रीय बीज एवं खाद्य महोत्सव” का शुभारंभ रहेलिया सूर्य मंदिर महोबा में जिलाधिकारी मनोजकुमार द्वारा शुभारम्भ गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश, झारखंड के लगभग 500 किसानो ने सहभागिता किया सभी किसान अपने राज्यों के पारंपरिक बीज लेकर आए l विस्तार परियोजना के अंतर्गत इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानो को पारंपरिक बीजों, जैविक कृषि, पद्धति की ओर जागरूक करना है तथा बुन्देलखण्ड में किसानो बीज संरक्षक नेटवर्क तैयार करना है l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोटे अनाजों, राई , ज्वार, बाजरा आदि के बीज संरक्षण पर जोर दिया गया l
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत सरकार द्वारा मिल्ट्स महोत्सव मनाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने 2023 मिल्ट्स वर्ष के रूप में इसको उठाया और 72 देश इसको मना रहे हैं।जिसकी लीडरशिप भारत के द्वारा की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की है कि जो किसान मल्ट्स पैदावार करें उनको प्रोत्साहित किया जाएगा,उनहोने किसानों से कहां कि अपने खेती का 1/ 6 हिस्सा में बागवानी करके अपनी आय बढ़ा सकता है ।
पारंपारिक एवं स्वदेशी बीजों के संरक्षण से संबंधित अनुभव व ज्ञान को किसान बंधु आपस में साझा करें संग्रह के माध्यम से पारंपरिक स्वदेशी बीजों का प्रदर्शन जो विभिन्न क्षेत्रों में राज्यों के किसानों द्वारा किया जा रहा है तथा इसमें नवाचार को बढ़ावा देना है। किसान बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि गुटका छोड़ो लक्ष्मी जोड़ो तथा सभी किसान बंधुओं को गुटखा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, बागवानी विभाग की सहभागिता रही l इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी की ओर से राज्य समन्वयक विनीत निगम ने जिलाधिकारी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की प्रेरक श्रीमती रिजवाना खान, रेखा यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया l इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष, किसान मोर्चा अध्यक्ष ने किसानो को संबोधित किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *