महोबा मूसलाधार बारिश से कस्बे में मचा हाहाकार

बिग ब्रेकिंग
रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड- महोबा
दिनांक- 05/08/2023
लोकेशन – महोबा
बड़ी ब्रेकिंग खबर
मामला महोबा जनपद के विकास खण्ड पनवाड़ी का है
आज हुई मूसलाधार बारिश से कस्बे में मचा हाहाकार..
झाँसी रोड मैन हाइवे पर देवगनपुरा मोक्ष धाम के समीप पानी के तेज बहाव के चलते प्राईबेट बस में बैठी लगभग 40 सवारियां के फंस जाने से बस में चींख पुकार मच गई.
सूचना पर पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी शशि कुमार पाण्डेय ने समाजसेवीओं की सहायता से व राजू मिश्रा की जेसीबी मशीन मंगाकर सकुशल सभी सबारियों को बस से बाहर निकाला.
विजुअल वीडियों संख्या 02