महोबा जलदान कर पेड़ों को सूखने से बचाने का लिया संकल्प

महोबा जनपद के चरखारी नगर में विश्व पर्यावरण दिवस पर भीषण गर्मी लू लपट से सूख रहे पेड़ों को बचाने के लिए मॉर्निंग वॉक करने वाले समाजसेवियों एवं लोकहित संस्थान द्वारा जलदान अभियान चलाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया ।
बतादें कि 4 जून 2016 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड के जल सरोवरों को पुनर्जीवित करने एवं जल संरक्षित करने के उद्देय तालाबों की खुदाई कराई गई थी और अपने मुख्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान चरखारी प्रवास के पर जय सागर तालाब किनारे तट पर पीपल सहित अनेको वृक्षों रोपित कर वृक्षारोपण अभियान कराया गया था,इसकी कार्यदाई संस्था सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की उत्तर प्रदेश की सिंचाई निर्माण खण्ड की मौदहा बाध महोबा द्वारा जल संरक्षित योजना के अंतर्गत कस्बा के सप्त सरोवर जय सागर तालाब मलखान सागर के किनारे वृक्षारोपण अभियान कराया गया था लेकिन पौधरोपण के बाद किसी सरकारी विभाग द्वारा इन पौधों की सुरक्षा के लिए प्रबंधन न करने से पेड़ सूखने लगे थे। बताते चले कि विश्व पर्यावरण दिवस पर अनेको विभाग द्वारा पौधों को संरक्षित करने की शपथ तो ली जाती परन्तु इन पेड़ों को सूखने से बचाने के लिए कोई कदम नही उठाया जाता है परन्तु विश्व पर्यावरण दिवस पर मॉर्निंग वॉक करने वाले एवं समाजसेवियों ने अनोखी पहल कर विश्व पर्यावरण दिवस पर सूख रहे वृक्षों में पानी देना शुरू कर दिया तथा सूखे पेड़ों के स्थान पर नये पेड़ रोपित कर वृक्षारोपण अभियान को चला रहे हैं,आज विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व मॉर्निंग वॉक करने वाले जमील अहमद, अधिवक्ता कुलदीप सक्सेना,रियासत अली उर्फ मोनू, पुष्पेन्द्र यादव, लोकहित संस्थान के अध्यक्ष मुहम्मद शफीक ने तालाब से पानी भरकर पेड़ों में डालकर संरक्षित कर रहे हैं ।।