महोबा मतदान केन्द्रों पर लगी रही लम्बी लम्बी भीड़ सर्वाधिक मतदान खरेला नगर पंचायत में रहा

उ०प्र० नगर निकाय चुनाव सुबह 07बजे से महोबा में मतदान प्रारम्भ होगया है । जिले की दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायत के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्दत है ।तो वही मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह बनाने के लिए जिले में अनेकों आर्दश मतदान केन्द्र बनाए गये है । जहां पर मतदाताओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा । और लू व गर्मी से बचाव के लिए मतदाताओं के पीने के लिए ठण्डा पानी का इंतजाम किया गया है ।
शाम 5बजे तक महोबा में 53%कबरई 61%कुलपहाड़ 65%खरेला 66%चरखारी 65% मतदान हो चुका है ।बता दे कि महोबा जनपद में 92 मतदान केन्द्र व 186 मतदान स्थल बनाए गए है । जिसमें संवेदनशील शील 28 अति संवेदनशील 54 और अति संवेदनशील प्लस 10 बनाए गए है ।वही निष्पक्ष और सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल तैनात है । सुबह से ही मतदान केन्द्र पर लम्बी लम्बी कतारों में मतदाता मतदान केन्द्रों पर पर नजर आ रहे है ।मतदाताओं ने अपने मत बड़ी खामोशी के साथ मतदान किया ।।।