#mahoba #पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा

कोतवाली महोबा पुलिस ने बारात पहाड़ी में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिसमें फैक्ट्री मालिक सहित छै: आरोपियों को किया गिरफ्तार साथ ही अवैध फैक्ट्री में निर्मित भारी मात्रा में असलहा ,कारतूस सहित अर्द्ध निर्मित असलहा व निर्माण कार्य मे उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक महोबाअपर्णा गुप्ता के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीमली मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बारात पहाड़ी गांव में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री में घेराबंदी कर के छापामारी की छापामारी के दौरान पुलिस अवैध फैक्ट्री संचालक सहित छै:आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है बता दें कि फैक्ट्री संचालक गुल बदन राजपूत शातिर किस्म का अपराधी है जो की अवैध शस्त्रों का निर्माण कर उन्हें अपराधियों ऊंचे दामों पर बेचता था ।पहले भी अवैध असलहा फैक्ट्री संचालन में जेल जा चुका है । साथ ही सहयोगी सत्यनारायण शर्मा ,राजू विश्वकर्मा ,सहित सभी पर का अपराधिक मामले दर्ज है । पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करअवैध असलहा फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करने वाली टीम को सम्मानित की बात कही है।।।