महोबा दूसरे चरण में नगर निकाय के लिए नामांकन शुरू
महोबा जनपद में दूसरे चरण में निकाय चुनाव होना है ,जिसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है ।
नामांकन स्थलों को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा से घेरा गया है ।तो वही ड्रोन कैमरे से नामांकन स्थल पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही और हर आने जाने वालों की तलाशी के साथ ही पहचान पत्र देखकर ही नामांकन स्थल में प्रवेश दिया जा रहा है । प्रदेश में हाई अलर्ट और धारा 144 के चलते सुरक्षा व्यवस्था को दुगना बढ़ाया गया है ।
बतादें कि जनपद में दो नगर पालिका व तीन नगर पंचायत के चुनाव के लिए तीन नामांकन स्थल बनाए गए है ।महोबा मुख्यालय में नगर पालिका महोबा व नगर पंचायत कबरई के लिए सदर तहसील को नगर पालिका चरखारी व नगर पंचायत खरेला के लिए तहसील चरखारी तो नगर पंचायत कुलपहाड के लिए तहसील कुलपहाड को नामांकन स्थल बनाया गया है ।जिसकी निगरानी ड्रोन कैमरे से लोगो पर नजर रखने का काम पुलिस द्वारा निरन्तर किया जा रहा है तो वही नामांकन स्थल को त्रिस्तरीय जोन की सुरक्षा घेरे से भी घेरा गया है ।
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा पुलिस के साथ सभी नामांकन स्थलों का जायजा लिया जा रहा है ।
इस मौके जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 18 निर्वाचन अधिकारी ,36 सहायक निर्वाचन अधिकारी ,07 जोनल मजिस्ट्रेट व 16सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गये है और नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक चलेगी ,उन्होने कहां कि अवकाश के दिनों में भी यह जारी रहेगी ।बताते चले कि नामांकन के पहले दिन नगर पालिका चरखारी के लिए 60नामांकन पत्र सभासद पद के लिए व 07 नामांकन पत्र अध्यक्ष पद के लिए विक्रय किये गए वही नगर पंचायत खरेला के लिए मात्र 04नामांकन पत्र सदस्य पद हेतु का विक्रय हुआ । ।