#mahoba #लव जिहादियों पर होगी कड़ी कार्यवाही:-विधायक

मामला महोबा जनपद की चरखारी विधान सभा क्षेत्र का जहां पर गरीब दलित बेटियों का शरीरिक शोषण व लव जेहाद के मामले प्रकाश में आ रहे है जिसको लेकर आज पीड़ित परिवार ने
चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत से विधायक आवास में मिलकर आपबीती सुनाई ,पीडित परिवार की गुहार पर विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने एसओ चरखारी को घटना की जानकारी देकर नियमानुसार कठोर विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये
विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि वर्तमान समय में लवजेहाद के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जो समाज के लिये चिंता की बात है कुछ दिन पूर्व दलित समाज की बेटी से गैंगरेंप के मामले के बाद चरखारी में लवजेहाद का मामला सामने आना शर्मनाक है लवजेहादियों पर कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिये
चरखारी के लव जिहाद एंव कुलपहाड़ के बलात्कार के मामले में पुलिस व प्रशासन को लव जेहादियों व बलात्कारियों की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाने की सख्त कार्यवाही करनी चाहिये जिससे लव जेहादियों के मन में कानून का खौफ बना रहे।