महोबा मामूली विवाद में सोते समय कर दी पत्नी की हत्या

प्रदीप पंसारी महोबा
महोबा जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्यौरैया ग्राम का है ।यहां कमलेश कुशवाहा ने अपनी पत्नी अनीता की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी । इनके दो 6 वर्षीय जुड़वा बच्चे भी है ।
बताया जाता है कि पति पत्नी बीती रात एक शादी समारोह से लौटे थे तभी किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया और वाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया जैसे तैसे मामला शांत हुआ और पत्नी अनीता अपने दोनो जुड़वा बच्चों लेकर सोने के लिए छत पर चली गई। लेकिन पति पर हैवानियत सवार थी ।बताते है कि अनीता जब सो रही थी तो उसका पति छत पर कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और अनीता के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार दिए जिससे अनीता की मौके पर ही मौत हो गई । सुबह परिवार के लोगों को महिला की लाश मिली तो परिवार में कोहराम मचगया । हत्याकांड की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम क्षेत्राधिकारी चरखारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है ।हत्यारोंपी पति मौके से फरार होगया है । बताया जाता है कि हत्यारोपी शराब का लती था ।अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम बताते है कि मृतका के मायके पक्ष ने हत्यारोपी पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है । जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । हत्यारोपी पति की तलाश के लिए 4 टीमे गठित कर हत्यारे पति की तलाश की जा रही है ।।।