महोबा ,कलयुगी भाई ने बहिन ने को बनाया अपना जीवनसाथी

0

कलयुगी भाई ने बहिन ने को बनाया अपना जीवनसाथी
मामला महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला रूपनगर निवासी विमला पुत्री स्व० बब्लू अहिरवार उम्र लगभग 20 वर्ष ने अपनी सगी मौसी के लड़के चन्द्रपाल पुत्र रामदास अहिरवार उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम नौसारा थाना चरखारी से शादी रचा ली है
बता दे कि विमला पुत्री स्व० बब्लू मुहल्ला रूपनगर चरखारी विगत लगभग दो माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी जिसकी सूचना उसकी मां केशर बा ई ने कोतवाली चरखारी में दिये लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि चन्द्रपाल पुत्र रामदास निवासी नौसारा मेरी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया है कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने तत्परता दिखाते हुए जाँच दौरान पाया कि विमला एवं चन्द्रपाल के पास शादी के दस्तावेज उपलब्ध हैं लड़की एवं लड़का दोनों बालिग हैं दोनों शादी कर चुके हैं । विमला कहती है कि मैंने चंद्रपाल से शादी की है और मैं पूर्ण बालक हूं मैं अपने पति चंद्रपाल के साथ ही रहूंगी मैं अपने माता पिता के घर जाने को तैयार नहीं है वही चंद्रपाल ने बताया कि मेरी शादी विमला से हुई है वह मेरे साथ ही रहेगी हम दोनों बालिग है और हम दोनो साथ साथ रहकर जीवनसाथी बनकर रहेगे ,तो वही चन्द्र पाल एवं उसके माता पिता ने विमला को अपनाते हुए अपनी बहू स्वीकार कर लिया है । स्थानीय पुलिस में दोनों की रजामंदी देखते हुए विमला को चन्द्रपाल साथ भेज दिया।।

https://youtu.be/b4nz5ywjlKk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *