महोबा बकरियाँ चोर हुए सक्रिय पुलिस बनी मूक दर्शक

0

महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली अन्तर्गत मुहल्ला रायनपुर का है जहाँ पर बकरी पालक काशी पुत्र शंकर की बीती रात ताला तोड़कर10 बकरियाँ अज्ञात चोर चोरी कर ले गये बकरी पालक बताता है कि बीती रात लगभग 9 बजे बरकरियों को अन्दर कमरे में बाँधकर बगल में स्थित अपने घर जाकर सो गया जब वह सुबह 4 बजे उठा तो उसके दरवाजा की कुन्डी बाहर से बन्द थी । पड़ोसियों के सहयोग से उसने बाहर लगी दरवाजा की कुन्डी खुलवाई तब उसने देखा कि जिस घर में बकरियाँ बँधी थी उसका ताला टूटा हुआ है एवं अन्दर जाकर देखा तो वहाँ से हमारी सारी बकरियाँ नदारत थी और खूँटे पर केवल कटी हुई रस्सियां ही शेष रह गई थी । बतादें कि विगत माह इसी मुहल्ला निवासी मोहन पुत्र सुम्मेरा की बकरियाँ भी चोर चोरी कर ले गए थे जिनका अभी तक पुलिस बकरी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है न ही कोई गिरफ्तारी हो सकी है । बकरी पालक का कहना है कि इसी से हमारे परिवार का भरणपोषण चलता था अब कैसे हम परिवार का उदरपोषण कर सकेगे । वही कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह कहते है कि जाँचकर शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा और कठोर कार्यवाई की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *