महोबा ट्रैक्टर से दबकर किसान की मौत एक घायल महोबा

0
https://youtu.be/sNrELCMytf0

महोबा जनपद के थाना खरेला क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दपका खुड़ा जरौली निवासी मनाराम पुत्र स्व० विन्चू उम्र लगभग 48 वर्ष की बीती रात ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई एवं बारेलाल पुत्र छन्नू उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी दबका खुड़ा ट्रैक्टर में दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है
गौरतलब है मनाराम अपना अपना ट्रैक्टर थ्रेशर लेकर खेत पर रखी फसल की थ्रेसिंग कराने जा रहा था तभी ढलान पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे मनाराम एवं उसका चाचा बारेलाल ट्रैक्टर की चपेट में आ गये गाँव वालों की मदद से दोनों को निकाला गया एवं आनन फानन में दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी लाया गया जिसमें मनाराम की इलाज के दौरान मौत हो गयी एवं बारेलाल को गम्भीर हालत होने की वजह से जिला चिकित्सालय महोबा रिफर कर दिया गया है ।
तो मनाराम की मौत के मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । बता दे कि मनाराम अपने पीछे एक लड़का ,एक लड़की छोड़ गया है दोनों शादी शुदा हैं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह महोबा भेज दिया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *