महोबा छत से गिर कर किसान की हुई मौत

महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रिवई निवासी अर्जुन सिंह पुत्र गुलाब सिंह यादव उम्र 52 वर्ष की विगत रात्रि छत से गिरने पर मौत हो गई
मृतक का पुत्र कल्लू यादव ने बताता है कि वह और उसका पिता अर्जुन सिंह रात्रि में खाना खाकर अपने छत पर सोने के लिए गये और सो गये जब उसे सुबह 4 बजे ठण्ड लगी तो वह जागा उसने देखा कि उसका पिता वहाँ पर नहीं था तब उसने नीचे आकर देखा परन्तु वह वहां भी नही दिखे तो छत पर गया और नीचे झांक कर देखा तो उसका पिता छत से नीचे जमीन पर पड़ा था चिल्लाने पर लोग एकत्रित हो गये आनन फानन में घायल डायल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चरखारी में भर्ती किया गया चिकित्सकों ने जाँच के उपरान्त मृतक घोषित कर दिया जिससे परिवारीजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने अस्पताल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह महोबा भेज दिया है
मृतक किसान की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी घर में केवल वही कमाने वाला था मृतक अपने पीछे दो लड़के एवं दो लड़कियां छोड़ गया है एक लड़के एवं एक लड़की की शादी हो चुकी है परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।।।