महोबा साईबर कैफे संचालक ने छात्रा के साथ की ठगी, प्रवेशपत्र नहीं आने से दुखी छात्रा ने तालाब में लगायी छलाँग

राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय चरखारी महोबा के मुख्य द्वार पर खुलीं अनाधिकृत साईबर कैफे दुकानों की ठगी का एक और मामला फिर से संज्ञान में आया है इस बार साईबर कैफे की ठगी का शिकार होने से छात्रा की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया
आज सुबह महाविद्यालय पेपर देने आयी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रश्मि पचौरी पुत्री वरुण पचौरी उम्र लगभग 19 वर्ष को महाविधालय पहुँचने पर पता चला कि उसका प्रवेश पत्र ही नहीं आया तो छात्रा ने परेशान होकर महाविद्यालय के सामने स्थित तालाब में आत्महत्या करने के लिये छलांग लगा दी छात्रा के कूंदने पर हडकंप मच गया महाविद्यालय के गेट पर खड़े छात्रा के पिता वरुण पचौरी ने अन्य कुछ लोगों की मदद से छात्रा को तालाब से बाहर निकाला आननफानन में रश्मि को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर छात्रा को जिला चिकित्सालय महोबा रिफर कर दिया गया,
छात्रा की माँ ममता पचौरी ने बताया कि उसकी बेटी रश्मि ने महाविधालय के गेट पर स्थित साईबर कैफे से परीक्षाफार्म भरवाया था एवं साईबर कैफे के संचालक को फीस का भुगतान किया था दो दिन पूर्व जब रश्मि महाविद्यालय प्रवेश पत्र लेने आयी तो उसे बताया गया कि उसने परीक्षा फार्म ही नहीं भरा है तब रश्मि
ने साईबर कैफे संचालक से प्रवेशपत्र ना आने का कारण पूँछा तो संचालक ने बताया कि वह परीक्षाफार्म रिजेक्ट हो गया था मां बताती है कि साइबर कैफे संचालक ने आश्वासन दिया था कि,परीक्षा के पूर्व वह प्रवेशपत्र दे देगा और जब आज छात्रा को प्रवेश पत्र नहीं मिला तो उसने तालाब में कूदकर खुदखुसी करने की कोशिश की जिसे जन सहयोग से मूर्छित हालत में बाहर निकालकर लिया गया है जिला अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है