महोबा-माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है
जनपद महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के छात्र शुभ चपरा ने 97. 80 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में टॉप किया है तो वही विद्यालय के ही दूसरे छात्र पुष्पराज सिंह ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर प्रदेश में जिले का ही नहीं पूरी चरखारी नगर का नाम रोशन किया है
छात्रों की सफलता से उनके परिजनों के साथ-साथ जिले में खुशी की लहर है ।
शुभ के घर पर एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर, विधायक ब्रजभूषण राजपूत, एडीएम चरखारी स्वेता पांडेय के साथ बड़ी संख्या में लोग बधाई देने पहुंचे। विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने छात्र को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया वहीं एसडीएम ने शुभ को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पेन भेंट किया तो वही एमएलसी ने फूल माला पहना कर मिठाई खिलाई। शुभ ने पत्रकारों से बात करते हुऐ कहा कि वह सिविल सेवा में जाना चाहता है । और आईएएस बनने की इच्छा रखता है। वही पुष्पराज सिंह जिसने up में सातवां स्थान प्राप्त किया है शुभ चपरा ने अपनी सफलता के श्रेय गुरु जनों व माता पिता के साथ ही भाईयों देते हुए कहां कि वह आईएएस की तैयारी कर देश सेवा कर अपने नगर के साथ ही मातापिता का नाम रोशन करने की बात कही है
प्रदीप पंसारी
जिला ब्यूरो चीफ महोबा