महोबा-तेज़ रफ्तार कार ने युवक को मारी जोरदार टक्कर युवक की हुई मौत

0

महोबा जनपद के थाना खरेला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम टिकरी निवासी शत्रुघन पुत्र मलखान उम्र लगभग 25 वर्ष की परथनियाँ ग्राम में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई है
बताते चलें कि शत्रुघन अपने ग्राम टिकरी से सुबह 7 बजे परथनियाँ राशन लेने गया था । राशन की दुकान में अधिक भीड़ होने के चलते वह किसी आवश्यक कार्य के लिए राशन की दुकान से थोड़ी हटकर आवश्यक कार्य करके बाहर निकला ही था कि तभी सड़क पर आ रहे चार पहिया ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई परिजन बताती है कि शत्रुघ्न अभी अविवाहित था और परिवार में माता-पिता के अलावा दो बड़े भाई परिजनों को खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया ।।

प्रदीप पंसारी
ब्यूरो हेड – महोबा

https://youtu.be/0rJU3c5GGnQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *