महोबा एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से गला रेत कर की गई हत्या
बाँदा में आज चार लोगों की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वही सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुँचे फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच कर हत्यारोपी की तलाश में जुट गई
वीओ-बता दें कि मामला बांदा जनपद के गिरवा थाना के बड़ोखर बुजुर्ग का है जहाँ के रहने वाले चुन्नू कुशवाहा व उनकी पत्नी नाती और बहू की रात में धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई सुबह जब पड़ोसियों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस अधीक्षक फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड का साथ मौके पर पहुँचे व मामले की जांच में जुट गये पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
वही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मृतक चुन्नू कुशवाहा का विवाद उनके बेटे के साथ पारिवारिक मामलों को लेकर चल रहा था जिससे आये दिन उनका विवाद बेटे के साथ होता रहता।था एसपी ने बताया कि हत्या की आशंका बेटे पर है पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है बाकी आगे की कार्यवाही जारी है।
बाइट – अभिनंदन सिंह पुलिस अधीक्षक बांदा